ads

वह कौन खिलाड़ी है जो पोलार्ड को आपने पिता तुल्य मानता है |

दोस्तों आज में आपको वह खिलाड़ी के बारे में बताउगा | जो कीरोन पोलार्ड को आपने पिता तुल्य मानता है | क्रिकेट के मैदान में आप खिलाड़ी को एक दूसरे को लड़ते हुआ तो देखे होंगे | ये सब खेल खेलने के दौरान स्भावित है | इससे खेल का आनंद दो गुना हो जाता है | मान लीजिए ऐसा नहीं होता तो आप युवराज सिंह के 6 बॉल पर 6 छक्के नहीं देख पाते | 2007 में जब वर्ल्ड कप टी 20 मैच में युवराज सिंह  बैटिंग कर रहे थे | तब युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाड़ी ने को गुस्सा दिला दिया था | और गुस्से में आकर युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को छह गेंद पर छह छक्के लगा दिए थे | अगर पूरी टीम की बात करे तो गुस्सा दिलाने में तो ऑस्ट्रेलिया नंबर वन टीम है | कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जो गुस्से में आकर आउट हो जाते है | और कुछ खिलाड़ी गुस्से और दबाब में आकर बहुत अच्छा खेलता है | तो दोस्तों आइए जानते है की वह कौन खिलाड़ी है जो कीरोन पोलार्ड को आपने पिता तुल्य मानता है |

Image result for free image kieron pollard

वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज निकोलस पूरन किरन पोलार्ड को पिता और बड़े भाई मानता है | 2015 में निकोलस पूरन का दुघर्टना हो गया था | जिसके बाद पूरन छह महीने तक चलने फिरने में असमर्थ थे | और इस कठिन समय में कीरोन पोलार्ड ने पूरन का अविभावक के तरह मदद किये थे | और पूरन को फिर से मैदान में आने के लिए हौसलाअफजाई किया था | किरन पोलार्ड के इस हौसला अफजाई से पूरन फिर से मैदान में वापसी की और इस समय पूरन वेस्टइंडीज़ के प्रमुख बल्लेबाज और विकेटकीपर है |


वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज और विकेटकीपर IPL में भी खेलता है | वह बाए हाथ के बल्लेबाज है |  2017 में पूरन मुंबई इंडियन के तरफ से खेला था | और 2019 में पंजाब टीम से खेले थे |

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ