दोस्तों क्या आपको पता है की इंटरनेट का हिंदी में नाम क्या होता है | हमारे आस पास बहुत से ऐसा डिवाइस है | जिसका प्रयोग इंग्लिस में ही क्या जाता है | हिंदी नाम पता नहीं होता है | जैसे मोबाईल को ही ले लीजिए मोबाईल का हिंदी नाम दूरभाष यंत्र है | और कंप्यूटर का हिंदी नाम संगणक है | ये सब डिवाइस को ज्यादातर इंग्लिश नाम से ही पुकारा जाता है | आज के समय में आप जानते ही है की मोबाईल के बिना जिन्दगी अधूरा है | मोबाईल का एक बहुत अच्छा खासियत यह है की मोबाईल को आसानी के आपने पास रख सकते है | जिस प्रकार मोबाईल के बिना जिन्दगी अधूरा है उसी प्रकार इंटरनेट के बिना मोबाईल बेकार है | इंटरनेट से ही आप ऑनलाइन वीडियो जीमेल फेसबुक आदि का इस्तेमाल कर सकते है | अगर एक शब्द में कहे तो इंटरनेट के बिना मोबाईल अधूरा है और मोबाईल के बिना जिंदगी | इससे तो आपको पता चल गया होगा की हमारे जीवन में इंटरनेट का कितना महत्व है | आज बहुत से काम इंटरनेट के माध्यम से ही होता है | इंटरनेट जाल के तरह फैला हुआ है और इंटरनेट को हिंदी में अंतरजाल कहा जाता है | इंटरनेट का खोज दुनिया में एक क्रांति के जैसा है | इंटरनेट का अविष्कार किसी एक व्यक्ति का बस का बात नहीं है | इसे बनाने में बहुत से वैज्ञानिक और इंजीरियर का हाथ है | सन 1957 में अमेरिका में ADVANCED RESEARCH PROJECTS AGENCY ( ARPA ) की स्थापना हुई | इस संस्थान का उद्धेश्य था की दुनिया में एक ऐसा टेक्नोलॉजी विकसित करना जिसके मदद से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में जोड़ सके | 1969 में AGENCY ने ARPANET स्थापना किया जो 1980 में ARPANET के नाम के जगह पर इंटरनेट हो गया |
इंटरनेट की शुरुआत 1 जनवरी 1983 में हुआ था | इंटरनेट को इंडिया में 14 अगस्त 1995 को लांच किया गया था |
इंटरनेट का उपयोग
किसी भी जानकारी के लिए - इंटरनेट का उपयोग किसी भी डेटा को खोजने के लिए किया जाता है | इंटरनेट के माध्यम से हम आसानी से इमेज वीडियो देख सकते है |
डाउनलोड के लिए - इंटरनेट से आसानी से कोई विडिओ डाउनलोड कर सकते है | इमेज डेटा ऐप डाउनलोड कर सकते है |
ईमेल के लिए - ईमेल भेजने के लिए इंटरनेट का उपयोग किया जाता है |
खरीदारी के लिए - कोई समान खरीदने या बेचने के लिए इंटरनेट का उपयोग होता है |
ऑनलाइन फ्रैंड के लिए - अगर आपको ऑनलाइन दोस्त बनाने के मजा आता है तो वह इंटरनेट के माध्यम से फ्रैंड बना सकते है |
गेम के लिए इंटरनेट से ऑनलाइन गेम खेल सकते है |
दोस्तों इंटरनेट वर्तमान समय में वरदान है | लेकिन इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए |
0 टिप्पणियाँ