ads

निवेश क्या है |

दोस्तों आज हम बात करेंगे निवेश क्या है और निवेश कितने प्रकार के होते है | निवेश का मतलब होता है आपने धन को ऐसे जगह ने लगाना जहाँ से फायदा हो मतलब रुपया से रुपया कमाना | जैसे दोस्तों आप देख सकते हो लोग बैंक में रुपया रखते है | बैंक में रुपया रखने से रुपया सुरक्षित रहता है यह तो एक बात है | इसके साथ ही हमे ब्याज भी मिलता है | एक तो रुपया सुरक्षित है और साथ ही रुपया ज्यादा हो रहा है | दोस्तों यह एक उदाहरण है निवेश का | तो आइए दोस्तों जानते है निवेश को विस्तार से | 



निवेश क्या है | 
दोस्तों अगर हम सरल भाषा में बात करे तो हम कह सकते है की | जितना हम कमाते है और उसमे जो हमे बचत होता है उस धन को हम ऐसे जगह पर लगते है जहां से बाद में हमे जितना मेरा रुपया था उनसे ज्यादा हो जाए | अपने धन को ज्यादा करना | मतलब धन से धन कमाना | इसे निवेश कहा जाता है | 

हमारे लिए निवेश क्यों जरूरी है | 
जब आप कमाते हो उस समय ठीक है | लेकिन जब आपका उम्र ज्यादा हो गया | उस समय निवेश काम देता है | | निवेश हमे समय पर काम देती है | इसलिए निवेश करना जरूरी है | सुनहरा भविष्य बनाने के लिए निवेश जरूरी है |  

निवेश के प्रकार  | 
अवधि के अनुसार माने तो तीन होता है | अल्पकालीन निवेश , मध्यकालीन निवेश ,और दीर्घकालीन निवेश अगर हम बात करे जोखिम के आधार पर निवेश की तो एक होता है सुरक्षित निवेश और दूसरा असुरक्षित निवेश | तो दोस्तों जानते है विस्तार से | 

अल्पकालीन निवेश | 
ऐसा निवेश जो कम समय  लिए किया जाता है | एक साल या उनसे कम समय के लिए किया गया निवेश अल्पकालीन निवेश कहलाता है |

मध्यकालीन निवेश |
ऐसा निवेश जो 5 साल या 5 साल से काम समय के लिए किया जाता है | इसमें अल्पकालीन निवेश के तुलना में ज्यादा लाभ होता है |

दीर्घकालीन निवेश 
ऐसा निवेश जो लम्बे समय के लिए किया जाता हो | निवेश में जितना ज्यादा समय देंगे रिटर्न मिलता है | 
दोस्तों आपने तो अवधि के अनुसार जाना निवेश का प्रकार  | अब जानते है जोखिम के आधार पर निवेश का प्रकार |

सुरक्षित निवेश 
ऐसा निवेश जिसके धन डूबने का खतरा नहीं होता है उसे सुरक्षित निवेश कहा जाता है | इससे भले ही ज्यादा फायदा नहीं होता है लेकिन यह निवेश टेशन फ्री निवेश होता है |

असुरक्षित निवेश 
ऐसा निवेश जिसमे धन डूबने का खतरा होता है | उसे असुरक्षित निवेश कहा जाता है | लेकिन इस प्रकार के निवेश से रिटर्न ज्यादा मिलता है |

निवेश कहाँ किया जाता है | 
शेयर , रियल एस्टेट ,म्युचुअल फंड ,ईटीएफ,बॉन्ड ,बिजनेस आदि में निवेश किया जाता है | या फिर बैंक में भी रुपया लम्बे समय के लिए रख सकते है | 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ