ads

What air pollution effects

What air pollution effects

वायु प्रदुषण के कारण पूरी दुनिया परेशान है | अगर देखा जाए तो दुनिया भर में सलाना एक वर्ष में तकरीबन 70 लाख का मृत्यु का कारण वायु प्रदुषण है | वायु प्रदुषण हवा के गुणवत्ता को इतना विषैला बना दिया है की सांस लेने में भी तकलीफ होता है | 


वायु प्रदुषण से अनेक प्रकार का बीमारी उतपन्न हो रहा है | इससे आँख नाक गला फेफ़ड़ा दिल हड्डिया कमजोर हो रहा है | 

वायु प्रदुषण का परिभाषा - वायुमंडल में धूल मिटटी रसायन तथा अन्य सूक्ष्म कणो वायु में मिलना वायु प्रदुषण कहलाता है | 


हमारे वातावरण में जो दूषित पदार्थ मिल जाता है जिससे की प्राकृतिक के संतुलन में दोष पैदा हो जाता है वह प्रदूषण है | 


कारखानों के निकलने वाले दूषित गौसे जो हवा को दूषित बना देते है और जो हमारे लिए बहुत ही नुकशान दायक हो वह वायु प्रदुषण है | 


what-air-pollution-effects


What air pollution effects वायु प्रदुषण के कारण -


दोस्तों अनेक समस्या के कारण कही ना कही जनसंख्या विस्फोट है | सबसे पहले हमे जनसंख्या पर नियंत्रण करना होगा | कर कारखाने से निकलने वाले दूषित हवा | देखा जाए तो कर कारखाना लगना ठीक है लेकिन सरकार के गाइट लाइन से चलना चाहिए | 


हमे पेड़ लगाना चाहिए | पेड़ को काटने से बचना चाहिए | जहां तक संभव हो साईकिल या पैदल ही सफर करे | गाड़ी मोटर का इस्तेमाल कम ही करे | 


वायु प्रदूषण से होने वाले समस्या और उसका निवारण -


आँख नाक और गले की परेशानी -

दोस्तों वायु प्रदूषण से आँखो में जलन खुजली आँखो में पानी आना आँख का लाल होना जैसे अनेक समस्या होता है | प्रदूषित हवा के कारण गले में खराश सुखी खासी जैसे परेशानी आम बात है | 


बचने के उपाय - 

जब भी आप घर के बाहर जाते है तो आप हमेशा आपने साथ प्रटेक्शन वाला चश्मा जरूर पहने | 

आंखो में सूखापन होने पर आँख में अच्छा आईड्राप डाले 

साफ पानी से बार बार आँख धोए |  



वायु प्रदुषण से हडिड्यो कमजोर हो जाता है | वायु प्रदुषण से हडिड्यो का घनत्व धीरे धीरे कमजोर हो जाता है | हडिड्यो में सूजन आदि बीमारी होने का कारण वायु प्रदुषण भी है | 

बचने के उपाय - 

पानी स्वच्छ पिए पानी को गर्म करके भी पिए सकते है | 

सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक जरूर करे | योग जरूर करे | 

भोजन में फल हरा सब्जी और दूध का मात्रा जरूर शामिल करे | 


दिल का बीमारी के वजह से साल में लगभग 18 लाख लोगो का मृत्यु हो जाता है | जिनमे से ज्यादातर लोगो में दिल का बीमारी का कारण वायु प्रदुषण होता है | 

बचने के उपाय -

दिल का रोगी घर के अंदर रहे जहां तक संभव हो | 

समय पर दवाई ले | 

संतुलित आहार का सेवन करे | घर में ही योग व्यायाम करे 

त्वचा का समस्या वायु प्रदुषण से होता है | वायु प्रदुषण त्वचा को बहुत नुकशान पहुंचाता है | वायु प्रदुषण से त्वचा में झुरिया आ जाता है | त्वचा में झाइयां पड़ना , एगिज्म त्वचा में रूखापन आदि हो जाता है | 


बचने के उपाय -

धुप में नहीं निकले बाहर से आने के बाद मुँह को धोए | 


फेफड़ो हवा के साथ प्रदूषित काम जब सास नली में प्रवेश करता है तो श्वास मार्ग अवरुद्ध हो जाता है | जिसके कारण हमे कितनी मात्रा में ऑक्सीजन मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पाता है | जिससे कारण खांसी सांस लेने में दिक्कत साइन में दर्द आदि होने लगता है | 


बचने के उपाय -

प्रदुषण ज्यादा होने पर घर से बाहर न निकले | 

बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करे | 

दवा नियमित समय पर ले 


अच्छी हवा नहीं मिलने के कारण अनेक प्रकार का बीमारी उत्पन होने  लगता है | 


वायु प्रदुषण निवारण -

जनसंख्या पर नियंत्रित हो | 

कारखाना उघोग शहर से थोड़ा दूर पर हो| 

जहां तक संभव हो गाड़ी मोटर का उपयोग कम ही करे 

पेड़ का कटाई नहीं होना चाहिए | 

खाने बनाने में धुँआ का ज्यादा ना हो इसका ध्यान रखना है | अब तो गैस का उपयोग ज्यादा होता है जो की बहुत अच्छी बात है | 

पेड़ पौधा लगाना चाहिए आदि | 


दुनिया प्रदुषण से अनेक बीमारी झेल रही है हमे आगे तो आना ही होगा | 


 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ