ads

टेस्ट में सबसे ज्यादा अंपायरिंग का रिकॉर्ड किसके नाम है |


दोस्तों क्या आपको पता है की टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा अंपायरिंग का रिकॉर्ड किसके नाम है | वर्तमान में देखा जाए तो हमारे देश में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा जाता है |  भले ही हमारा देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है | लेकिन आप इस बात से पहरेज नहीं कर सकते है की क्रिकेट को इंडिया में सबसे ज्यादा देखा जाता है | आज देखा जाए तो टेस्ट को लोग उतना नहीं देखते है |  जितना टी 20 और वनडे को जितना देखते है | लेकिन BCCI के द्रारा बहुत बड़े बड़े कदम उठए जा रहे है ताकी टेस्ट को फिर से बहुत ज्यादा लोग देखे | इसका एक उदाहरण है डे नाईट टेस्ट | टेस्ट में इस समय टीम इंडिया नंबर एक है इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है  | लेकिन आप विराट कोहली जो इस समय इंडिया के कप्तान है उसको आप ज्यादा श्रेय देना  चहेगे 






अब बात करते है टेस्ट में सबसे ज्यादा अंपायरिंग का तो इस समय पाकिस्तान का अलीम दार ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में अंपायरिंग किये  है |  



दार ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में यह रिकार्ड बनाया है इसके पहले यह रिकार्ड वेस्टइंडीन के स्टीव बकनर के नाम था | बकनर के नाम 128 मैच का रिकार्ड था |  बकनर ने 1989 से 2009 तक 128 टेस्ट मैच में और 181 वनडे मैच में अंपायरिंग कर चुका  है दार ने 129 मैच में अंपायरिंग करते हुआ बकनर का रिकॉर्ड तोड़ा | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ