ads

india odi team against england

टेस्ट सीरीज जितने के बाद टी 20 का भी सीरीज इंडिया ने आपने नाम किया | भारत के क्रिकेटर ने बहुत बहादुरी के साथ जीता अब वनडे मैच होने वाला है | फर्स्ट टेस्ट हरने के बाद India टीम ने वापसी किया अब हमलोग वापसी करने के लिए जाने जाते है | 

india-odi-team-against-england
india odi team against england

वनडे टीम का घोषणा हो चूका है Team  इस प्रकार है | 


भारत की एकदिवसीय टीम : india odi team against england

विराट कोहली ( कप्तान ) रोहित शर्मा (उप - कप्तान ) शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या , ऋषभ पंत ,(विकेटकीपर ) , केएल राहुल (विकेटकीपर ) , युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव , क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, टी नटराजन , भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्ण और शार्दुल ठाकुर. | 


यह विराट सेना है जो इंग्लैंड से लोहा लेने को तैयार है टीम और परिस्थित को देखते हुए Team इंडिया बहुत मजबूत दावेदार है | 


टेस्ट टीम के रैंकिंग में इंडिया नंवर एक पर है लेकिन इंग्लैंड टी 20 और वनडे में नंवर एक Team है लेकिन भारतीय टीम शोर के तरह है किसी भी Team को आपने पंजे से काबू कर सकता है | 


इस समय Team में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है | मुझे नहीं लगता है की जितना आपने देश में खिलाड़ी है उतना क्रिकेट का खिलाड़ी किसी देश में हो | 



विराट कोहली - अगर टीम में अच्छे कप्तान हो तो आधा मैच ऐसे ही जीत जाता है | कोहली वर्तमान में दुनिया का सबसे अच्छे बल्लेबाज में से एक है | इस समय कोहली तीनो फॉर्मेट के कप्तान है | रन मशीन के नाम से विख्यात है | जिस रफ़्तार से यह रन बना रहे है अगर इसी रफ़्तार से रन बनाते रहे तो आने वाले दिनो में अनेक रिकार्ड टूटने वाले है और अनेक रिकार्ड बनने वाले है | 


रोहित शर्मा - जब विदेशी गेदबाज बोलिन करता है तो वह सबसे पहले यही चाहता है की रोहित जल्दी आउट हो जाए | कही दोहरा शतक ठोक ना दे | रोहित शर्मा सबसे ज्यादा दोहरा शतक ठोकने वाला खिलाड़ी है | तीनो फॉर्मेट में अच्छा खेलता है | आईपीएल में सबसे ज्यादा कप जिताने वाला कप्तान है | 


शिखर धवन - भारत के ओपनर है रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते है | एक भोरेसेमन्द बल्लेबाज है बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज | गब्बर नाम से विख्यात है | 


शुभमन गिल - यह भारत का युवा बल्लेबाज है भारतीय अंदर 19 , विजेता टीम के सदस्य थे | धीरे धीरे यह और भी बेहतर होते जा रहे है | टेस्ट में ओपनर का भूमिका निभाते है यह आपने खेल से सभी को प्रवाभित किया है | 


श्रेयस अय्यर - आईपीएल में दिल्ली हर बार अच्छा प्रदर्शन नहीं करता था लेकिन 2020 के आईपीएल में दिल्ली अगर फाइनल तक पहुंची तो इसका श्रेय श्रेयस को जाता है इसी के कप्तानी में दिल्ली फाइनल तक पहुंची | 


सूर्यकुमार यादव - जब इंडिया टीम में सूर्यकुमार डेब्यू किया हो बैटिन का मौका नहीं मिला | दूसरे मैच में जब बैटिंग किया तो पहले गेंद पर छक्का लगा दिया और ये बता दिया की यह तो शुरुआत है | 


हार्दिक पांड्या - भारत का एक भोरेसेमन्द खिलाड़ी जो तीनो डिपाटमेंट में अहम भूमिका निभाते है तेजी से साथ रन बनाने के लिए जाने जाते है | 


ऋषभ पंत - यह जब बल्लेबाजी करता है जो आगे वाले गेंदबाज थोड़ा डरा हुआ रहता है क्योकि यह बहुत तेजी से साथ रन बनाते है | विकेटकीपर का जिम्मेदारी निभाते है आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलता है | 


केएल राहुल - यह एक भोरेसेमन्द खिलाड़ी है आईपीएल में पंजाब का कप्तान है आपने दम वे जीत दिलाते है ओपनर भी  है और विकेटकीपर भी है | सिडनी में आपने दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा था | 


युजवेंद्र चहल - यह एक लेग ब्रेक गेंदबाज है | आईपीएल में विराट कोहली के साथ RCB में खेलते है निक नाम यूजी है | स्पिन का जिम्मा इसके ऊपर है | टी 20 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने वाला गेंदबाज है | 


कुलदीप यादव - यह एक चाइनामैन गेदबाज है | घरलू क्रिकेट में उत्तरप्रदेश के लिए खेलते है | अभी आईपीएल में KKR के लिए खेलते है | 


क्रुणाल पांड्या- इंटरनेशन क्रिकेट तो बहुत कम खेला है लेकिन यह अनुभवी खिलाड़ी है MI को ख़िताब जिताने में इस खिलाड़ी का बहुत योगदान है | रिश्ता में हार्दिक पांड्या का बढ़ा भाई है | 


वाशिंगटन सुन्दर - यह हरफनमौला युवा खिलाड़ी है दोनों डिपाटमेंट में योगदान देता है इंडिया के दक्षिण क्षेत्र से आते है आईपीएल में विराट के साथ खेलते है | 


 टी नटराजन- एक बेहतरीन गेंदबाज है आने वाले दिन में यह और भी खतरनाक गेंदबाज बनने वाले है डेथ ओवर में बहुत अच्छा बॉलिंग करता है तमिलनाडु से है आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते है और इस बार के आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है इसी का परिणाम है की आईपीएल से सीनियर टीम में आ गया | 


भुवनेश्वर कुमार - अनुभवी गेंदबाज है टीम में गेंदबाज का जिम्मा इसी के कंधे पर होगा | आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते है कभी कभी बैटिंग भी बहुत अच्छा कर लेते है दाएं हाथ का गेंदबाज है | 


मोहम्मद सिराज - यह युवा खिलाड़ी है कुछ दिन पहले आस्टेलिया में जो टेस्ट मैच हुआ था उसमे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था | हैदराबाद के लिए घरेलू मैच खेलते है काफी आक्रमक गेंदबाजी करते है | 


प्रसिद्द कृष्ण - कर्नाटक टीम के लिए खेलते है ये दाहिने हाथ से माध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते है दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है | कोलकाता के लिए आईपीएल में खेलता है | आईपीएल में यह आपने गेंदबाजी से सब को प्रभावित किया इसी का परिणाम के कारण इसे इंडिया टीम में जगह मिला | 


शार्दुल ठाकुर - अभी जो इंग्लैंड के साथ टी 20 का जो मैच हुआ सीरीज जितने में इस खिलाड़ी का योगदान रहा घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते है दाहिने हाथ से माध्यम तेज गेंदबाजी करते है और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी में भी योगदान देते है आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग के लिए खेलते है | 


यह एक संतुलन टीम है तो दोस्तों आशा करता हु की यह पोस्ट india odi team against england आपको अच्छा लगा होगा | 




डे नाईट वनडे में इंडिया के ओर से पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है |






 














एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ